Marich - Ravan Samvad Katha: रावण ने मारीच से क्या कहा की वो मृग बनने हो हुआ तैयार | Boldsky

2019-06-15 14

We all know Ravan took help of Marich to distract Lord Rama and Kidnapped Mata Sita. But most of us do not know what exactly Ravan said to Marich due to which he got ready to sacrifice his life. Watch here Jyotishacharya Ajay Dwivedi ji who will narrate the whole conversation that took place between Ravan and Marich. Watch the video to know more.

हम सभी जानते हैं की रावण ने माता सीता का अपरहण करने के लिए मारीच की मदद ली थी जिसने सोने का मृग बन कर माता सीता का ध्यान खींचा और उन्होंने भगवान् राम को सोने का मृग बने मारीच के पीछे भेजा | लेकिन शायद हम ये नहीं जानते की अंजाम पता होते हुए भी मारीच ने ऐसा क्यों किया | रावण ने आखिर मारीच से ऐसा क्या कहा की वो सोने का मृग बनने को तैयार हो गाया ताकि वो भगवान् राम को मात सीता से दूर ले जा सके और रावण सीता का हरण कर सके | ज्योतिषाचार्य अजय द्विवेदी जी से सुने मारीच और रावण के संवाद की पूरी कथा |

#Ramayan #Mythology #MarichKatha #RamayanKatha #RavanMarichSamvad